Small biography of mahatma gandhi in hindi
Small biography of mahatma gandhi in hindi
Biography of mahatma gandhi death!
महात्मा गांधी जीवनी – Mahatma Gandhi biography in hindi – 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ ।परंतु देश को आजाद करने में, ना जाने कितने लोगों ने अपना जीवन निछावर कर दिया ।यहां आजादी के लिए लड़ने वाले दो अलग-अलग विचारधाराओं में बटे हुए थे —
एक तरफ वह लोग थे- जो आजादी को अपनी ताकत से जीतना चाहते थे। दूसरी ओर कुछ लोग- शांतिपूर्वक अहिंसा के मार्ग पर चलते, आजादी हासिल करना चाहते थे।
गुजरात जिले के पोरबंदर में 2 अक्टूबर 1969 में महात्मा गांधी जी का जन्म हुआ। इनके पिता का नाम करमचंद गांधी और मां का नाम पुतलीबाई था। गांधी जी का जन्म पोरबंदर शहर में हुआ था ।लेकिन जन्म के कुछ समय बाद ही उनका पूरा परिवार राजकोट मे रहने लगा। गांधीजी की प्रारंभिक शिक्षा राजकोट से हुई।
गांधीजी पहली बार 9 साल कीउम्र में स्कूल गए। वे बचपन से ही शर्मीले स्वभाव के थे और किताबों को ही अपना दोस्त मानते थे । महज 13 साल की उम्र में उनकी शादी, उनसे 1 साल बड़ी लड़की” कस्तूरबा” से कर दी गई । जब वे 15 साल के थे ,उनके पिता का निधन हो गया। पिता के निधन के बाद 1 साल बाद, उनकी संतान हुई लेकिन ज